[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””] 1. मुंबई में कपिल का शानदार घर है. जहां वो अपनी पत्नी, बेटी और मां के साथ रहते हैं.”]एक छोटे से शहर से आकर कपिल शर्मा ने ना केवल इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई बल्कि आज उनकी गिनती टीवी के सबसे महंगे कॉमेडी स्टार्स में होती है. मुंबई में कपिल का शानदार घर है. जहां वो अपनी पत्नी, बेटी और मां के साथ रहते हैं. भले ही कपिल शर्मा कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते 4 महीने से घर पर बैठे रहे हों, लेकिन उनकी शान-ओ-शौकत और रुतबे में कोई कमी नहीं आई है [/box]
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””] 2. हर साल करोड़ों रुपए का टैक्स भरने वाले कपिल शर्मा कई मामलों में तो बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स से भी आगे हैं.

[/box]
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””] 3. सूत्रों के अनुसार कपिल की नेटवर्थ करीब 170 करोड़ है. कपिल हर साल करीब 30 करोड़ रुपए कमाते हैं. कपिल के घर की बात करें तो कपिल मुंबई के बेहद खूबसूरत घर में रहते हैं.
[/box]
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””] 4. कपिल के पास मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी वेस्ट में एक आलीशान फ्लैट है. DHL एन्क्लेव में बने इस फ्लैट की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है. कपिल का घर इस बहुमंजिला इमारत के 9th फ्लोर पर है.
[/box]
[box type=”shadow” align=”” class=”” width=””] 5.
इसके अलावा कपिल शर्मा का उनके होमटाउन अमृतसर में भी एक बंगला है. इस बंगले की अनुमानित कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है. कपिल के इस लग्जरी घर में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. [/box]
Leave a Review