How to Change Recycle bin Setting कंप्यूटर में वह जगह है। जहाँ यूजर के द्वारा डिलीट कि हुई फाइल्स को रखा जाता हैं।
![]() |
Chip-level.com |
जिन्हे हम जरुरत पड़ने पड़ दुबारा प्राप्त कर सकते हैं।
रीसायकल बिन में सिर्फ वही फ़ाइल स्टोर होती हैं। जो अस्थाई रूप से हटाई गई हैं। हर हरडिस्क में जितने भी पार्टीशन बने होते हैं उमने से कुछ जगह डिलीट कि गयी फाइल्स को रखने के लिए सुरक्षित होती हैं।
अगर आपके हार्ड ड्राइव में c,d,e,f चार पार्टीशन हैं तो चारों मेसे कुछ भाग recycle bin के लिए सुरक्षित होगी।
आप इस स्पेस को अपने अनुसार घटा बढ़ा सकते हैं।
जब हार्ड ड्राइव का यह भाग पूरी तरह से भर जाता हैं तो पुरानी डिलीट फ़ाइल रीसायकल बिन से पूरी तरह से डिलीट हो जाती हैं
कंप्यूटर के अंदर फ़ाइल या फोल्डर को दो तरह से डिलीट किया जाता हैं।
पहला – Temporary Delete
जिसे हम दुबारा रिस्टोर कर सकते है।
दूसरा –Permanent Delete
जो रीसायकल बिन में जाता ही नहीं हैं इसलिए इसे दुबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता
अगर आपको कोई फ़ाइल डिलीट करनी हैं। तो उस फ़ाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करके आप डिलीट दबाते हैं।
डिलीट कमांड देते ही एक कन्फर्मेशन बॉक्स दिखाई पड़ता हैं। अगर आप चाहते हे कि जब भी आप कोई फ़ाइल डिलीट करे तो तुरंत डिलीट हो जाए तो उसकी सेटिंग आप Recycle bin के प्रॉपर्टी में जाकर कर सकते हैं।
Recycle bin कि प्रॉपर्टी में जाने के लिए
Right click recycle bin icon >click property
![]() |
Recycle bin Setting |
Permanent Delete shortcut key
Shift +Del
Visitor Rating: 5 Stars