Wrinkles (झाइयाँ) अकसर पेट की खराबी से होती हैं या फिर अधिक तनावग्रस्त रहने से. खुश रहें,चिंता न पालें, पानी खूब पिएँ, दिन में कम से कम एक बार नीबू निचोड़कर पिएँ।
Banyan milk Beauty tips
Banyan milk (बरगद का दूध) चेहरे पर प्रतिदिन मलें। बीस मिनट बाद ठंडे पानी से धो डालें। बरगद के दूध में बहुत शक्ति व शीतलता होती है। इससे एक सप्ताह में आपकी छाइयाँ समाप्त हो जाएंगी।
Potato Beauty tips
कच्चे आलू का छिलका हटाकर उसका रस निकालकर चेहरे scrub करे या कपड़े पर लगाकर चेहरे पर रातभर लगा रहने दें। सवेरे उठने पर चेहरा साफ करने से चेहरे का रंग गोरा(Facial fairness) हो जाता है।
Cactus root
Cactus root को 7 दिन तक नींबू के रस में भिगोकर रख दें फिर 7 दिनों के बाद इसको पीसकर शहद के साथ मिलाकर कुछ दिनों तक चेहरे पर लगाने से चेहरा पूरी तरह चमकदार (Glowing skin ) हो जाता है।
Fenugreek seeds Beauty tips
मेथी के बीजों को लेप के रूप में चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ और कोमल हो जाती है।
Orange juice
20 से 40 मिलीलीटर संतरे का शर्बत जरूरत के मुताबिक पानी में मिलाकर पीने से भूख खुलकर लगती है, भोजन जल्दी पच जाता है और जलन ठीक हो जाती है। इसके साथ ही यह त्वचा के रंग को निखार कर खूबसूरती को भी बढ़ाता है।
Mudar milk and turmeric
आक के दूध में हल्दी को पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की नई व पुरानी झाईयां समाप्त हो जाती है।
Gugglu
लगभग 1 ग्राम का चौथा भाग से लगभग 1 ग्राम तक गुग्गुल को घी के साथ लगातार सुबह-शाम सेवन करने से रंग सुंदर हो जाता है और चेहरे पर चमक (Brightness of the face) आ जाती है। beauty tips in hindi
Cucumber juice
धूप की वजह से सांवली (Dusky) पड़ गई त्वचा पर भी इस घोल का लेप करने से लाभ होता है। केवल खीरे के रस या खीरे के टुकड़ो को ही चेहरे पर मलने से रंग साफ हो जाता है और Oily Skin (तेलीय त्वचा) की शिकायत भी दूर हो जाती है। ज्यादा चिकनाई वाले चेहरे पर पिसे हुए खीरे को मलकर धोने से फालतू चिकनाई दूर हो जाती है। beauty tips in hindi
Lemon
एक बाल्टी ठंडे पानी में 2 नींबू का रस मिलाकर गर्मियों में रोजाना स्नान (नहाना) करना त्वचा के लिए काफी अच्छा रहता है। सर्दी के मौसम में पानी को हल्का सा गर्म करके उसमें नींबू का रस निचोड़कर नहा सकते है। नींबू मिले हुए पानी से नहाने से त्वचा के रोमछिद्र अपने आप ही खुल जाते हैं और त्वचा का रंग गोरा होने लगता है। इसके प्रयोग से त्वचा का रंग गोरा होने के साथ-साथ त्वचा के दूसरे रोग भी दूर हो जाते हैं। beauty tips in hindi
acne
अगर ज्यादा देर तक धूप में रहने के कारण चेहरा मुरझा गया हो, चेहरे का रंग पीला पड़ गया हो तो चेहरे को धोने के बाद नींबू की बूंदे मिलाकर दूध को रूई या ऊन के फाये से चेहरे पर लगा लें। इसको लगाने से त्वचा कुछ तन जायेगी। थोड़ी देर बाद इसे पानी से धोकर पोंछ लें। इससे चेहरा खिल उठेगा। इससे कील-मुंहासे दूर होकर त्वचा साफ और चमकदार हो जाती है। अगर सुबह दूध उबालने से पहले दूध की 5-7 बूंद हथेली पर डालकर उसमें 2-4 बूंदे नींबू के रस की भी मिला लें और फिर चेहरे और हाथों पर लेप करने से भी त्वचा मे निखार आ जाता है। beauty tips in hindi
oily skin care
•100 मिलीलीटर कच्चे दूध को एक शीशे की प्याली (बर्तन) में डालकर उसमें चौथाई नींबू निचोड़ लें या नींबू के रस की इतनी बूंद डालें कि दूध फट जाएं। फिर इसे धीरे-धीरे
चेहरे और हाथों पर मलें। उसके बाद गुनगुने पानी से नहा लें या चेहरा धो डालें। इससे त्वचा कोमल और चमकदार हो जाती है। यह तेलीय त्वचा को साफ करने वाला एक उत्तम मिश्रण है। नींबू का रस जहां त्वचा की फालतू चिकनाई को साफ करता है वहीं दूध त्वचा को मखमली और कोमल बनाता है। यदि गर्दन मैली और काली सी पड़ गई हो तो इस मिश्रण को रूई या कपड़े से गर्दन पर धीरे-धीरे मलें और फिर इसे सूखने दें। 20 मिनट के बाद इसे ठंड़े पानी से धोकर पोंछ लें। इससे गर्दन साफ, मुलायम और चमकदार हो जाती है। beauty tips hindi
बालों की सुंदरता के लिए घरेलु नुस्खे Home remedies for hair beauty
Treatment with mistletoe अमरबेल
250 ग्राम अमरबेल को लगभग 3 लीटर पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाये तो इसे उतार लें। सुबह इससे बालों को धोयें। इससे बाल लंबे होते हैं।
Tobacco
20-20 ग्राम तम्बाकू का जला गुल और कनेर के पत्ते को 100 मिलीलीटर सरसों के तेल में जलाकर ठंड़ा कर मिला लें और इसे सिर में लगायें। इससे सिर के बाल आना शुरू हो जाते हैं।
Onion juice, honey Baldness hair care tips
- प्याज का रस शहद में मिलाकर गंजेपन की जगह पर लगाने से फिर से बालों का उगना शुरू जाता है।
- गंज (Baldness) वाले भाग पर प्याज का रस रगड़ने से बाल वापस उगने लगते हैं और बाल गिरने रुक जाते हैं।
- प्याज के रस में नमक और pepper powder (कालीमिर्च का पाउड़र) मिलाकर मालिश करने से सिर की दाद के कारण सिर के उड़ गये बाल फिर से आने लगते हैं।
Borax and Kapoor
20 ग्राम सुहागा और 20 ग्राम कपूर दोनों को बारीक पीसकर पानी में घोलकर, बाल धोने से बालों का गिरना कम हो जाता है।
Garlic juice hair
सिर में लहसुन का रस लगाने से बाल उग जाते हैं। इसका प्रयोग 60 दिनों तक करने से गंजापन दूर कर सकते हैं।
Lemon juice
रोजाना 1 से 2 महीने तक लगातार नींबू का रस रगड़ने से बाल वापस उग आते हैं।
Pomegranate leaves
अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर हो जाता है। प्रतिदिन मीठा अनार खाने से पेट मुलायम रहता है तथा कामेन्द्रियों को बल मिलता है।
Hibiscus flower juice and Olive oil
गुड़हल के ताजे फूलों के रस में बराबर मात्रा में जैतून का
तेल मिलाकर आग में पका लें। जब केवल तेल शेष रह जाए तो इसे शीशी में भरकर रख लें। इस तेल को बालों में मलकर जड़ों तक लगाने से बाल चमकीले और लंबे होते हैं। Hair bright and long. beauty tips hindi
यह पोस्ट आपको कैसी लगी निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताएं, और अगर कोई सवाल पूछना हो या सुझाव देना हो तो आप अपना मेसेज निचे लिख दें . अगर आपको पोस्ट अच्छे लगी हो तो इसे शेयर और करना न भूले। आप हमसे Facebook, +google, Instagram, twitter, Pinterest और पर भी जुड़ सकते है ताकि आपको नयी पोस्ट की जानकारी आसानी से मिल सके। हमारे Youtube channel को Subscribe जरूर करे।