Aishwarya Rai Bachchan (जन्म: 1 नवम्बर 1973) ऐश के नाम से भी मशहूर, भारतीय सिनेमा की एक Leading Actress (प्रमुख अभिनेत्री) हैं। 1994 में Miss India contest (मिस इंडिया प्रतियोगिता) की उपविजेता रहने के बाद उसी साल उन्होंने Miss World contest (विश्व सुन्दरी प्रतियोगिता) जीती थी। ऐश्वर्या राय ने हिन्दी के अलावा तेलगू, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मो मे भी काम किया है। Biography in hindi | जीवन परिचय का संग्रह
ऐश्वर्या राय का जन्म The birth of Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan बॉलीवुड फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियों में एक है। ऐश्वर्या राय बच्चन का जन्म मैंगलूर, कर्नाटक में हुआ था। मैंगलूर, ऐश्वर्या राय बच्चन की माता का नाम वृंदा राय है। आदित्य राय, ऐश्वर्या राय बच्चन के बड़े भाई है। इनके पिता मरीन इंजीनियर है। वैसे तो ऐश्वर्या राय बच्चन की मातृ भाषा तेलुगु है। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन को कन्नड़, हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी और तमिल भाषाओं की भी अच्छी जानकारी है।
ऐश्वर्या राय की शिक्षा Aishwarya Rai Bachchan’s Education
Aishwarya Rai Bachchan ने अपनी शुरूआती नौवीं तक की शिक्षा हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में ही पूरी की। उसके बाद आगे की पढाई शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद मे डी जी रुपारेल कालेज कॉलेज, माटूंगा से पूरी की। पढाई के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन को मॉडलिंग के भी प्रस्ताव आते रहे, और ऐश्वर्या राय बच्चन ने वही से मॉडलिंग शुरुआत की। वैसे ऐश्वर्या राय बच्चन को मॉडलिंग का पहला प्रस्ताव जब वो नवीं कक्षा की छात्रा थीं। तब कैमलिन कंपनी की ओर से मिला। जिसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन कोक, फूजी और पेप्सी के विज्ञापन में काम किया। १९९४ में मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन की माँग काफी ज्यादा बढ़ गई और इसी दौरान कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले। जिसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिर कफी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सपना चौधरी बायोग्राफी विकिपीडिया – Sapna Choudhary Wiki, Biography, Height, Weight, Age, Husband
ऐश्वर्या राय का फ़िल्मी सफर Aishwarya Rai Bachchan’s film career
Aishwarya Rai Bachchan ने पहली फिल्म “इरुवर “जो एक तमिल में बनी थी, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया। इसके ऐश्वर्या राय बच्चन ने बाद 2000 में राजीव मेनन द्वारा बनाई गयी एक फिल्म “Kandukondin Kandukondin “(कंडूकोंडिन कंडूकोंडिन) जो बहुत मशहूर हुई थी। ऐश्वर्या राय बच्चन ने हिंदी में पहली फिल्म “और प्यार हो गया” में एक्ट्रेस की भूमिका निभाई थी। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन का सितारा संजय लीला भंसाली द्वारा बनायी गयी फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” से चमका। इसके बाद बहुत सी हिंदी फिल्मों में काम किया। 2004 में बनी अंग्रेजी फिल्म “Bride and Prejudice” (ब्राइड ऐंड प्रेज्यूडिस) में काम किया। ऐश्वर्या राय बच्चन ने हिंदी के अलावा बगला फिल्मों में भी Acting (अदाकारी) की है। Biography of Mahatma Gandhi in Hindi – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवनी
Aishwarya Rai Bachchan भारतीय सिनेमा की The most expensive actresses (सबसे मँहगी अभिनेत्रियों) में से एक है। दुनिया भर में उनके चाहने वालों ने ऐश्वर्या के नाम पर लगभग 17,000 इंटरनेट साइट बना रखे हैं और उनकी गिनती दुनिया के Most beautiful women (सबसे खूबसूरत महिलाओं) में की जाती है। टाईम पत्रिका ने वर्ष 2004 में उन्हें दुनिया की The most influential women (सबसे प्रभावशाली महिलाओं) में भी शुमार किया है। योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय | yogi adityanath biography hindi
फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार Filmfare Awards
फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार Filmfare Best Actress Award
2003 – देवदास (Devdas)
2000 हम दिल दे चुके सनम (ham dil de chuke sanam)
अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार International Indian Film Academy Awards
आई आई एफ ए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार IIFA Best Actress Award
2003 – देवदास (Devdas)
2000 – हम दिल दे चुके सनम (ham dil de chuke sanam)
ज़ी सिने पुरस्कार Zee Cine Awards
2000 – लक्स वर्ष का चेहरा पुरस्कार – हम दिल दे चुके सनम (ham dil de chuke sanam)
नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय Narendra Modi Biography in hindi
- प्रेरक प्रसंग कहानियाँ
- भगवान हमें देख रहा है
- चालाक लोमड़ी
- किसका त्याग अधिक
आप हमसे Facebook, +google, Instagram, twitter, Pinterest और पर भी जुड़ सकते है ताकि आपको नयी पोस्ट की जानकारी आसानी से मिल सके। हमारे Youtube channel को Subscribe जरूर करे।