गर्भावस्था के दौरान होने वाली मधुमेह Gestational diabetes During Pregnancy in hindi
- 1 गर्भावस्था के दौरान होने वाली मधुमेह Gestational diabetes During Pregnancy in hindi
- 1.1 वेजाइना इंफेक्शन की समस्या- Problems of Vaginal Infection in hindi
- 1.2 गर्भकाल में डायबिटीज की समस्या – Problems of diabetes during pregnancy in hindi
- 1.3 गर्भावस्था के दौरान शुगर की मात्रा बढ़ने पर क्या क्या खाना चाहिये
- 1.4 ब्लड प्रेशर की समस्या – Blood pressure problem
- 1.5 स्तन का बड़ा और छोटा होना – Big and small of breast
- 1.6 यूरिन का लीक होना – Urine leak
गर्भकाल के दौरान होने वाली डाइबिटीज की जेस्टेशनल डाइबिटीज कहते हैं, ज्यादातर महिलाओं में डिलेवरी के बाद यह अपने आप ही ख़त्म हो जाता हैं, Gestational diabetes During Pregnancy: Symptoms, Risks and Treatment
Image: The Health Advise
वेजाइना इंफेक्शन की समस्या- Problems of Vaginal Infection in hindi
- Q: मुझे अक्सर वेजाइना इंफेक्शन की समस्या हो जाती हैं, डॉक्टर ने मुझे पैप स्मीयर टेस्ट कराने को कहा हैं, क्या यह कैंसर की निशानी हैं,
- Ans: पैप स्मीयर एक रूटीन कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट हैं, जिसे ककराने में कोई हर्ज नहीं हैं,
गर्भकाल में डायबिटीज की समस्या – Problems of diabetes during pregnancy in hindi
- Q: मेरी उम्र 27 साल हैं, मैं गर्भवती हूँ, और मुझे जैस्टेशनल डायबिटीज निकली हैं, मुझे पहले कभी डायबिटीज नहीं रही क्या बच्चा होने के बाद भी डाइबिटीज रहेगी,
गर्भावस्था के दौरान शुगर की मात्रा बढ़ने पर क्या क्या खाना चाहिये
- Ans: गर्भकाल में दौरान होनेवाली डायबिटीज को जैस्टेशनल डायबिटीज कहते हैं, ज्यादातर महिलाओं में डिलेवरी बाद यह अपने आप ही ख़त्म हो जाती हैं, पर कुछ महिलाओं में यह जारी भी जह सकती हैं, भले बच्चे के जन्म के बाद यह ठीक हो जाएं, पर जैस्टेशनल डायबिटीज की महिलाओं को आगे जा कर डायबिटीज होने की आशंका बढ़ जाती हैं, इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, डाइटीशियन से सम्पर्क ककरके अपनी तय करें, शुगर टेस्ट बराबर कराती रहें, डिलीवरी किसी बड़े अस्पताल में ही कराएं डिलीवरी के बाद भी शुगर टेस्ट कराती रहें खानापान और वजन हमेशा कन्ट्रौल में रखें,
ब्लड प्रेशर की समस्या – Blood pressure problem
- Q: मेरी उम्र 35 साल हैं, मुझे ब्लड प्रेशर हैं, और मुहे इसकी रेगुलर दवा लेनी पड़ती हैं, मैं 10 सालों से कॉपरटी स्तेमाल कर रहीं हूँ, अब गर्भनिरीधक गोलियां शुरू करना चाहती हूँ, क्या ब्लड प्रेशर की दवाएं लेते हुए, गर्भनिरोधक की गोलियां ले सकती हूँ,
- Ans: आप डॉक्टर की सलाह से गर्भनिरोधक की गोलियां लें सकती हैं, अतः यास्मिन नामक गर्भनिरोधक गोलियां पिल्स ब्लड प्रेशर को कंट्रौल करने में मदद करती हैं,
स्तन का बड़ा और छोटा होना – Big and small of breast
- Q: मेरी उम्र 22 साल हैं, मेरा एक स्तन बड़ा और एक स्तन छोटा हैं, यह अंतर ज्यादा हैं, मेरे स्तनों में कोई गाठ नहीं हैं, सब ठीक हैं, पर स्तन के सामान्य आकार के लिए मैं क्या करूं ?
- Ans: कई महिलाओं में कुदरतन एक स्तन छोटा और एक बड़ा होता हैं, इससे कोई समस्या नहीं आती हैं, आकार बराबर करने के लिए सर्जरी ही एक उपाय हैं,
यूरिन का लीक होना – Urine leak
- Q: मेरी उम्र 30 साल हैं, मेरे 2 बच्चे नार्मल डिलीवरी से हुए हैं, मेरा उठते-बैठते खांसते-हंसते हुए यूरिन लीक हो जाता हैं, कपडे खराब हो जाते हैं, क्या इसे ऑपरेशन से ठीक कराया जा सकता हैं,
- Ans: इसे स्ट्रेस यूरिन इंकॉन्टीनेंस(Stress urinary incontinence) कहते हैं, इसके इलाज के २ विकल्प हैं, पहला केगल एक्सरसाइज और दूसरा टीवटी टेप- केगल एक्सरसाइज के लिए योनिद्वार के आसपास की मांसपेशियां को संकुचित करना और छोड़ना हैं, इसे दिन में 25-30 बार करें टीवटी एक तरह की टेप हैं, जिसे यूरिन के रास्ते के नीचे एक छोटे ऑपरेशन द्धार फिट कर सिया जाता हैं, समस्या अगर ज्यादा हैं, तो यह बेहतर विकल्प हैं,
Read Also:
[…] रजोनिवृत्ति भी थायराइड का कारण है क्योंकि रजोनिवृत्ति के समय एक महिला में कई प्रकार के हार्मोनल परिवर्तन होते है। जो कई बार थायराइड की वजह बनती है। प्रेग्नेंसी में शुगर होना […]